Top Current Affairs 25 May 2020 in Hindi
25 May, Current Affairs 2020 in Hindi
- किस दूरसंचार कंपनी ने Heineken के सीईओ जीन-फ्रेंकोइस वान बॉक्समेयर को अपना नया चेयरमैन नामित किया है? वोडाफोन
- हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को किसके स्थान पर डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन के रूप में नामित किया गया है? डॉ. हिरोकी नाकातानी
- हाल ही में RBI ने एक्सपर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया को कितने दिनों की अवधि के लिए 15,000-करोड़ की लाइन ऑफ़ क्रेडिट दी है? 90
- RBI की नवीनतम मौद्रिक नीति समिति के अनुसार, नई नीति रेपो दर क्या है? 4%
- हाल ही में किस देश ने पहली बार अपने 2020 जीडीपी विकास लक्ष्य को निर्धारित ना करने का फैसला किया है? चीन
- हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस नीति के तहत ‘UP Start-up Fund’ की स्थापना की है? यूपी सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप नीति 2017
- “राजीव गाँधी किसान न्याय योजना” किस राज्य सरकार की एक पहल है? छत्तीसगढ़
- किस गायिका ने आत्मनिर्भर भारत के लिए गाना गाया है, जिसका शीर्षक JAYTU BHARATAM है? लता मंगेशकर
- हाल ही में विनय बधवार को किस क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है?इंडियन हाईड्रोग्राफी
- टाटा कंज्यूमर और पेप्सिको के संयुक्त उद्यम का नाम क्या है जो 2010 में गठित हुआ था? नरिशको