Important Current Affairs 17 March 2021 in Hindi & Daily GK Update

भारत और विदेश से सम्बंधित Current Affairs in Hindi – 17 March 2021  कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर हिंदी मे जारी किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, UPSI, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी,Current Affairs 1 March 2021 in Hindi के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

 

Current Affairs in Hindi – 17th March 2021

 

  1. प्रथम अमेरिकी मूल-निवासी कैबिनेट सचिव के रूप में किसे चुना गया है?

(A) शारिस डेविडस

(B) माइकल रेगन

(C) जेनिफर ग्रैनहोम

(D) टॉम उडल

(E) देब हालैंड

ANSWERS: – 1(E) 

 

  1. कोलंबो में वेस्ट कंटेनर टर्मिनल (डब्ल्यूसीटी) विकसित करने के लिए श्रीलंका के अधिकारियों से लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) किसे मिला है?

(A) रिलायंस

(B) ओएनजीसी

(C) लार्सन एंड टुब्रो

(D) अडानी पोर्ट्स

(E) एशियन पेंट्स

ANSWERS: – 2(D) 

 

  1. उस भारतीय जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) का नाम बताइए, जिसने 24 वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन के दौरान 63.24 मीटर के प्रयास के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?

(A) एलिजाबेथ डेवनपोर्ट

(B) दीपा मलिक

(C) अन्नू रानी

(D) गुरमीत कौर

(E) रजिया शेख

ANSWERS: – 3(C) 

 

  1. हाल ही में, 93 वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा की गई। मा रेनी के ब्लैक बॉटम में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में किसे नामित किया गया है?

(A) माइकल बी जॉर्डन

(B) चैडविक बोसमैन

(C) विल स्मिथ

(D) रयान कूगलर

(E) स्टीव हार्वे

ANSWERS: – 4(B) 

 

  1. भारतीय आर्थिक अनुसंधान परिषद (ICRIER) के लिए भारतीय परिषद के अगले निदेशक और मुख्य कार्यकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) धनंजय चंद्रचूड़

(B) अजय मणिकराव खानविलकर

(C) अरुण कुमार मिश्रा

(D) दीपक मिश्रा

(E) जास्ती चेलमेश्वर

ANSWERS: –  5(D) 

 

  1. वयोवृद्ध कथकली कलाकार चेमनचेरी कुनिरामन नायर का हाल ही में निधन हो गया है। किस वर्ष में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था?

(A) 2017

(B) 2016

(C) 2015

(D) 2018

(E) 2014

ANSWERS: -6(A)

 

  1. निम्नलिखित में से किस इकाई ने BHIM UPI पर “UPI-Help” नाम से एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया है?

(A) एनपीसीआई

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(D) आईबीए

(E) इनमें से कोई नहीं

ANSWERS: –  7(A) 

 

  1. हाल ही में, भारत दुनिया का _____ सबसे बड़े रिजर्व बनने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में रूस को पीछे छोड़ दिया है?

(A) पांचवां

(B) दूसरा

(C) चौथा

(D) तीसरा

(E) पहला

ANSWERS: – 8(C) 

 

  1. मारविन हैगलर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?

(A) कराटे

(B) शूटिंग

(C) भारोत्तोलन

(D) कुश्ती

(E) मुक्केबाज़ी

ANSWERS: – 9(E)

 

  1. किस टीम ने आईएसएल 2020-21 का फाइनल 2-1 से जीता है?

(A) एटीके मोहन बागान

(B) केरल ब्लास्टर्स एफसी

(C) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

(D) मुंबई सिटी एफसी

(E) बेंगलुरु एफसी

ANSWERS: – 10(D)

You may also like...

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.