Hard Chemistry Questions and Answers for SSC Exam in Hindi/ English
Chemistry Questions for SSC CGL EXAM
- The maximum penetration power of which of the following invisible radiations emitting from the nucleus ___.Gamma rays
- Element Caesium
- Is not found in Free State in nature.
- is Radioactive.
- is alkali earth element.
Which of the statements given above is/are correct?1, 2 and 3
- Consider the following statements:
1.Argon is the most abundant inert gas in the atmosphere.
- Radon gas is produced during earthquake.
Which of the statements given above is/are NOT correct?Neither 1 nor 2
4.Consider the following statements:
- Permanent hardness of water is due to the presence of calcium sulphate.
- Gelatin is used to avoid malting of ice.
Which of the statements given above is/are correct?Both 1 and 2
- How many is the number of isotopes in the hydrogen?3
- In the following reaction, fill in the blank.
Acid + Base → _______ + WaterSalt
- Consider the following statements:
- The image which can be obtained on a screen is called a real image.
- The images which cannot be obtained on a screen is called a virtual image.
Which of the statements given above is/are correct?Both 1 and 2
- Consider the following statements:
- A change in which a substance undergoes a change in its physical properties is called Physical Change.
- The process of depositing a layer of zinc on iron is called Galvanization.
Which of the statements given above is/are NOT correct?Neither 1 nor 2
- Galvanic cell is converted into –Chemical energy in electrical energy
- Which of the following is not the isotope of hydrogen?Iterium
- नाभिक से उत्सर्जित निम्नलिखित अदृश्य विकिरणों में से अधिकतम वेधन क्षमता ___ है।गामा किरणें
- तत्व सीजियम
- प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता है।
- रेडियोएक्टिव होता है।
3.क्षार मृदा तत्व होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?1, 2 और 3
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
- आर्गन वायुमंडल में सबसे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध अक्रिय गैस है।
- रेडॉन गैस का उत्पादन भूकंप के दौरान होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?न तो 1, न ही 2
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
- पानी की स्थायी कठोरता कैल्शियमसल्फेट की उपस्थिति के कारण होती है।
- जिलेटिन का उपयोग बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?1 और 2 दोनों
- हाइड्रोजन में आइसोटोप की संख्या कितनी है?3
- निम्नलिखित अभिक्रिया में रिक्त स्थान भरें।
अम्ल + क्षारक→_______ + पानीनमक
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
- स्क्रीन पर प्राप्त की जा सकने वाले प्रतिबिम्ब को वास्तविक प्रतिबिम्ब कहा जाता है।
- जिन प्रतिबिम्ब को स्क्रीन पर प्राप्त नहीं किया जा सकता है उसे आभासी प्रतिबिंब कहा जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?1 और 2 दोनों
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
- वह परिवर्तन जिसमें किसी पदार्थ के भौतिक गुणों में परिवर्तन हो जाता है,भौतिकपरिवर्तनकहलाता है।
- लोहे पर जस्ते की परत चढाने की प्रक्रिया यशद लेपन (गैल्वेनाइजेशन) कहलाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?न तो 1, न ही 2
- गैल्वनिक सेल में परिवर्तित होती है-रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में
- निम्न में से कौन सा हाइड्रोजन का आइसोटोप नहीं है?ट्राईटियम