6 Feb Current Affairs 2020 Latest Update in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs in English
6 Feb Current Affairs 2020 Latest Update in Hindi
Download Today Current Affairs
List of 6 Feb Current Affairs 2020 Latest Update in Hindi
1. हाल ही में फाइनेंसियल इंटेलिजेंस मैगज़ीन द बैंकर ने एशिया-प्रशांत रीजन के ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर 2020’ पुरस्कार के लिए किसे नामित किया है?
शक्तिकांत दास
2. हाल ही में कौनसा देश राष्ट्रमंडल का 54वां सदस्य देश बना गया है?
मालदीव
3. हाल ही में अपनी अनुवादित पुस्तक “ब्लू इज़ लाइक ब्लू” के लिए पहला मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर अवार्ड किसने जीता?
विनोद कुमार शुक्ल
4. किस एक्ट्रेस को मध्यप्रदेश सरकार ‘किशोर कुमार सम्मान 2018’ से सम्मानित करेगी?
वहीदा रहमान
5. बाफ्टा 2020 में फिल्म जुडी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे मिला है?
रेनी ज़ेल्वेगर
6. हाल ही में अजय बिसारिया कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले __ में भारत के उच्चायुक्त के रूप में सेवारत थे।
पाकिस्तान
7. 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब किसने जीता?
सोफिया केविन
8. कौन सा राज्य 20 अक्टूबर से 4 नवंबर 2020 तक राष्ट्रीय खेलों के 36 वें संस्करण की मेजबानी करेगा?
गोवा
9. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत, गर्भावस्था के दौरान छुट्टी पर होने के कारण वेतन में हुए नुकसान की भरपाई के लिए महिला कर्मचारियों को कितना प्रोत्साहन दिया जाता है?
पांच हजार
10. हाल ही में पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का पूर्णकालिक सदस्य (विधि) किसे नियुक्त किया गया है?
प्रमोद कुमार सिंह
Thanx to Yourclasses …….