23 Jan 2020 Current Affairs Latest Update in Hindi
23 Jan Current Affairs in English
23 Jan 2020 Current Affairs Latest Update in Hindi
23 Jan Current Affairs in Hindi
1. भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
2. भारत और एशिया के सबसे पुराने मौजूदा फुटबॉल क्लब मोहन बागान का अध्यक्ष किसे नामित किया गया है?
स्वप्न साधन बोस
3. शमशेर सिंह सुरजेवाला, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह एक प्रसिद्ध थे?
राजनीतिज्ञ
4. भारत के किस सामाजिक कार्यकर्ता को अमेरिकी निकाय ‘ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर’ (GGA) द्वारा उनके विभिन्न सामुदायिक कार्यों के लिए नए राजदूत के रूप में घोषित किया गया है?
गणेश सोमवंशी
5. ज़ायर मेसियास बोल्सोनारो किस देश के राष्ट्रपति हैं जिन्हे 71वीं गणतंत्र दिवस परेड़ के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
ब्राजील
6. बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
अतनु कुमार दास
7. हाल ही में ज़ोमैटो ने भारत में उबर के फूड डिलीवरी बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है जिसमे उबर की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी होगी?
9.99 %
8. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच का 50 वां सम्मेलन किस देश में शुरू हुआ है?
स्विट्जरलैंड
9. हाल ही में भारत ने फ्रेंच गुयाना से किस रॉकेट के जरिए 3,357 किलोग्राम भारी संचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?
एरियन -5
10. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव का नाम बताइए जो हाल ही में नई दिल्ली के दौरे पर थे?
व्लादिमीर नोरोव