22 February Current affairs 2020 in Hindi
- पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव का नाम बताइए, जो राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख होंगे? नृपेन्द्रमिश्रा
- ‘म्यूनिख के हीरो’ के नाम से मशहूर मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर का नाम बताइये, जिनका हाल ही में निधन हो गया? हैरीग्रेग
- उस ऐप का नाम बताइये, जिसे हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उबर के साथ मिलकर कैब में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लॉन्च किया है? हिम्मत प्लस
- हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने _ के स्थान पर भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में बैरी ओ फैरेल को नियुक्त किया है। हरिंदरसिद्धू
- 70वेंबर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किसने किया? एस जयशंकर
- हाल ही में शुरू हुई आई आर सी टी सी की पहली रातभर चलने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है? काशी महाकाल एक्सप्रेस
- 2021 में एफआईएचजूनियर पुरुष विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी कौनसा देश करेगा? भारत
- संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि में शामिल देशों के सम्मेलन कॉप -13 का आयोजन किस शहर में होने जा रहा है? गांधीनगर
- हाल ही में, चीनी प्रीमियमस्मार्टफोन ब्रांड iQOOने भारतीय बाजार में प्रवेश के साथ किस भारतीय खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है? विराट कोहली
- कट, कॉपी और पेस्ट के आविष्कारक का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया? लैरीटेस्लर